सरगुजा: गरीब और असहाय लोगों का मुफ्त और बेहतर इलाज हो सके, इसके लिए सरकार जिला अस्पताल सहित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में समुचित संसाधन की व्यवस्था उपलब्ध कराने में जुटी हुई है. जिसमें से एक मेडिकल कॉलेज अस्पताल शामिल है. जहां कैंसर से लेकर हर तरह की बीमारी के इलाज के साथ ऑपरेशन की अत्याधुनिक सुविधा भी उपलब्ध है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि हर तरह के संसाधन होने के बावजूद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर अपनी जिम्मेदारी से बचने में लगे हुए हैं. डॉक्टर मरीज की जांच कराने के साथ ऑपरेशन के लिए तारीख दे देते हैं, लेकिन जब मरीज के ऑपरेशन करने की बारी आती है तो मामूली कारण बताकर परिजनों को रेफर के कागज थमा देते हैं.
दरअसल सरगुजा में एक परिवार ने मरीज के पेट में गोला हो जाने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने विभिन्न जांच कराने के साथ ऑपरेशन के लिए सोमवार का दिन तय किया. बाद में सोमवार को मरीज का ऑपरेशन करने की बजाए डॉक्टरों ने उसे रेफर करने की बात कही. जिससे मरीज सहित परिवार के लोग परेशान हो गए. हालांकि अस्पताल अधीक्षक को जब घटना की जानकारी लगी, तो उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही ऑपरेशन किए जाने की बात कही.
पढ़ें:कोरोना वैक्सीनेशन के लिए छत्तीसगढ़ में बनाए गए 700 केंद्र - सिंहदेव