सरगुजा :प्रदेश में गर्मी अपने पूरे शबाब पर है और इससे राहत के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा 18 जून से स्कूल खुलने के आदेश जारी किए गए हैं, लेकिन अभिभावक और शिक्षक इसके पक्ष में नहीं हैं.
भीषण गर्मी में खुलेंगे स्कूल, शिक्षक और अभिभावकों ने जताया विरोध गर्मी से बुरा हाल
दरअसल, इस साल गर्मी ने पूरे प्रदेश के लोगों को हलकान किया है. सरगुजा जैसे ठंडे इलाके में भी इस बार गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान कर रखा है. यहां गर्मी ने पिछले 5 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और 43.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.
16 जून से स्कूल खोलने के आदेश
वहीं छत्तीसगढ़ शासन ने 16 जून से स्कूल खुलने के आदेश जारी किए हैं हालंकि रविवार और कबीर जयंती होने के चलते स्कूल 18 जून से खुलेंगे, लेकिन अभिभावक इसके पक्ष में नजर नहीं आ रहे हैं उनका कहना है कि, 'इतनी भीषण गर्मी में वो अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे.
शिक्षकों ने जताया विरोध
वहीं शिक्षकों का भी मानना है कि गर्मी को देखते हुए स्कूल खुलने के समय में बदलाव किया जाना चाहिए. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि, 'स्कूलों के खुलने की तारीख में बदलाव की चर्चा तो है, लेकिन उन्हें अभी ऐसा कोई आदेश नहीं मिला है'.