सरगुजा:सीतापुर के रजपुरी पहाड़पारा गांव में सर्पदंश से एक 3 वर्षीय पहाड़ी कोरवा बच्ची की मौत का हो गई है. घटना रात की है, जब बच्ची कुमारी बसन्ती कोरवा अपने परिजनों के साथ सो रही थी. तभी करैत सांप ने बच्ची को डंस लिया.
सांप के डंसने के बाद बच्ची जोर-जोर से चिल्लाने लगी, जिसके बाद परिजनों ने देखा. सर्पदंश के कारण बच्ची की हालत बिगड़ने लगी और देखते ही देखते परिजनों के सामने ही 3 वर्षीय बच्ची कुमारी बसन्ती की मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद उसके माता-पिता सदमे में हैं.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना के बाद परिजनों ने सीतापुर पुलिस थाना में इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मर्ग कायम किया और पहाड़ी कोरवा बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर भेजा गया. फिलहाल मामले में सीतापुर थाना आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.
पढ़ें-SPECIAL: सांपों का संरक्षण जरूरी, आप खुद भी रहें सतर्क
सर्पदंश से बचने और सर्पदंश की स्थिति में इसके प्राथमिक उपचार भी हैं.
सांप से बचने के उपाय-
- घर के आसपास कोई खाद्य पदार्थ न फेंकें, जिससे चूहे खाने के लिए आकर्षित न हों.
- घर में मौजूद चूहों के बिलों को बंद करें, कीटनाशक का उपयोग करें.
- गोबर और सूखी लकड़ियों के ढेर को घर से दूर रखें.
- खिड़की के पास मौजूद पेड़ की शाखाओं और लताओं की कटाई करवाएं.
- रात में घर से बाहर निकलते समय हमेशा जूते पहनें और टॉर्च का इस्तेमाल करें.
- सांप का सामना हो तो उस पर नजर बनाए रखें.
- घर में या आसपास सांप निकलने की स्थिति में वन विभाग या स्नेक रेस्क्यू टीम को सूचित करें.
सर्पदंश होने की स्थिति में प्राथमिक उपचार
- सांप के डंसने के दौरान पीड़ित व्यक्ति को शांत रखें, जिससे उसका ब्लड प्रेशर न बढ़े.
- सांप ने शरीर से जिस हिस्से में डंसा है, उसे स्थिर रखें और उसके ऊपर पट्टी बांधे.
- पीड़ित को जल्द से जल्द स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाएं, जहां एंटी वेनम उपलब्ध हो.
- सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति पर घरेलू इलाज, झाड़-फूंक, पारंपरिक औषधि का प्रयोग न करें.