सरगुजा: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का त्योहार नजदीक है. एक दिसंबर से प्रदेश में धान खरीदी होनी है. शासन-प्रशासन ने इसके लिए सभी तैयारियां होने का दावा किया है. ETV भारत ने धान खरीदी केंद्रों की स्थिति आप तक पहुंचा रहा है. सरगुजा में 60 फीसदी बारदाना उपलब्ध हो पाया है. बदलते मौसम ने समितियों की चिंता बढ़ा रखी है.
ETV भारत ने सरगंवा स्थित नमनाकला धान खरीदी केंद्र में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तो पाया कि, धान रखने के लिए अतिरिक्त चबूतरे का निर्माण कराया जा रहा था. इसके साथ ही बारदाने और बारिश से धान को बचाने की समिति ने व्यवस्था कर ली है. इस धान खरीदी केंद्र में 6 चबूतरे पहले से बने हुए हैं और एक का निर्माण चल रहा है जो एक सप्ताह में तैयार हो जाएगा.
पढ़ें :SPECIAL: सरकार के ऐतिहासिक धान खरीदी के दावों पर विपक्ष के सवाल, ऐसी हैं तैयारियां
38 हजार किसानों का पंजीयन
जिला सहकारी बैंक के विपणन अधिकारी से हमने जानकारी ली तो पता चला कि इस बार वर्ष 2019-20 की तुलना में वर्ष 2020-21 में अधिक किसानों ने पंजीयन कराया है. पिछले साल 33 हजार 352 किसानों ने पंजीयन कराया था, तो वहीं इस वर्ष 38 हजार 421 किसानों ने पंजीयन कराया है. इस वर्ष 1 लाख 67 हजार टन धान खरीदी का लक्ष्य सरगुजा में रखा गया है.