सरगुजा : जिले ने एक और उपलब्धि हासिल की हैं. अंबिकापुर के केशवपुर गौठान की महिलाओं ने गोबर से बनने वाले वर्मी कंपोस्ट की बिक्री के लिए आगरा की एक कंपनी से अनुबंध किया है. अब जिले का वर्मी कंपोस्ट देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बेचा जाएगा.कंपनी ने गौठान को 30 क्विंटल का ऑर्डर दिया है. इसके लिए 48 हजार रुपये दिए गए हैं.
इंडोग्रीन से हुआ अनुबंध
दरअसल नरवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी (NGGB) योजना के तहत केशवपुर गौठान में बनाये गये मल्टीएक्टिविटी सेंटर में महिलाएं गोबर से वर्मी कंपोस्ट बनाती है. जिला प्रशासन ने बायोटेक के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर इन महिलाओं को एडवांस्ड वर्मी कंपोस्ट बनाने का प्रशिक्षण दिया. अब ये वर्मी कंपोस्ट देश के बड़े बाजार में किसी भी बड़ी कंपनी के उत्पाद को टक्कर दे रहा है. आगरा की इंडोग्रीन कंपनी ने महिला समूह के साथ एग्रीमेंट किया है.
पहली बार ही मिला 30 क्विंटल का ऑर्डर
आगरा की कंपनी ने केशवपुर गौठान में बनने वाले वर्मी कंपोस्ट खाद के लिये अनुबंध कर लिया है.इन्हें पहले ऑर्डर के रूप के 30 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट बनाने का ऑर्डर मिला है. जिसके लिए बतौर एडवांस 48 हजार रुपये मिले है. कंपनी को उम्मीद है की ये उत्पाद ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी उनकी एसोसिएटस कंपनियों के जरिए बेचा जा सकेगा.
पढ़ें: गौठानों की बढ़ेगी आय: वर्मी कंपोस्ट का रेट 2 रुपये प्रतिकिलो बढ़ा, 8 की जगह अब 10 रुपये में मिलेगा