छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

घर बैठे जमा होगा नगर निगम का टैक्स, जल्द मिलेगी सौगात - भुगतान की ऑनलाइन व्यवस्था

अंबिकापुर नगर निगम अपने टैक्स के भुगतान की ऑनलाइन व्यवस्था बहुत जल्द शुरू करने वाला है, जिससे नगरवासी घर बैठे ऑनलाइन टैक्स चुका सकेंगे.

नगर निगम टैक्स की भुगतान ऑनलाइन

By

Published : Jul 13, 2019, 9:49 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: अंबिकापुर नगर निगम नगरवासियों की परेशानियों को देखते हुए अपने क्षेत्र में ऑनलाइन टैक्स भुगतान की सुविधा देने जा रहा है. इसके तहत जल कर, सम्पत्ति कर, समेकित कर सहित सभी टैक्स का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकेगा.

वीडियो

शहर वासियों को टैक्स चुकाने के लिए निगम के दफ्तर नहीं आना होगा और न ही कर्मचारियों के पीछे घूमने की जरुरत होगी. ऑनलाइन एंट्री होने की वजह से जमा-बकाया जैसे काम के साथ-साथ निगम के कर्मचारियों को टैक्स निर्धारण से भी मुक्ति मिलेगी.

पढ़ें: सरगुज़ा: एक तरफ ममता का आंचल, तो दूसरी ओर दो वक्त की रोटी का जुगाड़

नई सरकार से पूरी होगी उम्मीद
बता दें कि अंबिकापुर नगर निगम अपने टैक्स के भुगतान की ऑनलाइन व्यवस्था करना चाह रहा था, लेकिन शासन से सहयोग नहीं मिलने की वजह से यह सपना बनकर रह गया था. नई सरकार आने के बाद नगर निगम के मेयर का ड्रीम पूरा होने जा रहा है. आम लोगों के उपयोग के लिए ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा, जिससे यहां के लोग घर बैठे टैक्स का भुगतान कर सकेंगे.

मेयर अजय तिर्की का ड्रीम
मेयर डॉ. अजय तिर्की का शुरू से ही यह सपना रहा है की वो टैक्स सिस्टम को ऑनलाइन कर दें, लेकिन अब उनके कार्यकाल के अंतिम पड़ाव में यह सपना पूरा होने जा रहा है, जिसको एक महीने में पूरा कर लिया जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details