अंबिकापुर:दरिमा थाना क्षेत्र में शराब के साथ जहर पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक का नाम शिव कुमार है जो कर्रा गांव में रहता था. ग्रामीणों और पुलिस के मुताबिक शिव कुमार शराब पीने का आदि था.
अंबिकापुर: शराब के साथ जहर पीने से एक शख्स की मौत - ambikapur updated news
दरिमा थाना क्षेत्र में शराब के साथ जहर पीने के एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा जांच में जुटी है.
शराब के साथ जहर पीने से मौत
बताया जा रहा है कि, बीती रात शिव कुमार शराब के साथ जहर का सेवन कर घर में सो गया था. अगले दिन शिव कुमार के नहीं जगने पर जब लोगों ने घर के अंदर जाकर देखा तो, शिव कुमार अचेतावस्था में पड़ा था. इसके बाद उसके परिजन उसे लेकर तत्काल अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले में पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST