सरगुजा: जिले में कोरोना का तांडव जारी है. बुधवार को फिर से जिले व संभाग में दिल दहला देने वाले मौत के आंकड़े सामने आए है. लेकिन इन सबके बीच संभाग का पहला ऐसा मामला सामने आया है जब एक माह की नवजात बच्चे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई और उसकी मौत हो गई. इस मासूम के साथ ही संभाग में 12 कोरोना संक्रमितों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है. इन मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. बुधवार को तीन जिलों में कुल 1277 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.
संक्रमित मासूम ने तोड़ा दम
कोरोना से हो रही मौतों में अब तक बुजुर्ग, युवा वर्ग के लोग शामिल थे. लेकिन बुधवार को एक माह की बच्ची की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. सूरजपुर CMHO डॉ. आरएस सिंह के बताया कि बलरामपुर जिले लुरगीकला की रहने वाली एक महिला अपनी एक माह की बच्ची को लेकर प्रतापपुर अस्पताल में पहुंची थी. बच्ची को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और जब डॉक्टरों ने शंका के आधार पर उसका कोविड सैम्पल लिया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई.
छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में बिस्तर, रेमडेसिविर और वेंटिलेटर की स्थिति जान लीजिए
संभाग के तीन जिले सबसे ज्यादा संक्रमित
दरअसल सरगुजा संभाग में कोरोना का कहर जारी है. संभाग के तीन जिलों सरगुजा, सूरजपुर व बलरामपुर जिले की ही बात की जाए तो तीनों जिलों में डेढ़ हजार तक संक्रमित मरीज सामने आ रहे है. जबकि मौत का सिलसिला भी जारी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शहर की 65 वर्षीय पुरुष को कोरोना संक्रमित होने के बाद गंभीर बीपी, शुगर के कारण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 27 अप्रैल को भर्ती किया गया था. 27 अप्रैल को ही उनकी मौत हो गई. जबकि शहर के स्कूल रोड निवासी 56 वर्षीय महिला का उपचार 24 अप्रैल से चल रहा था. लेकिन महिला ने उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया. शहर के इमली पारा निवासी 26 वर्षीया युवती का उपचार 23 अप्रैल से अस्पताल के कोविड वार्ड में चल रहा था उसकी भी मौत हो गई. सूरजपुर जिले के बसदेई निवासी 58 वर्षीय पुरुष को 26 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया था और 27 अप्रैल को संक्रमित मरीज की मौत हो गई. बुधवार को सरगुजा जिले में सर्वाधिक 556 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि बलरामपुर जिले में 363 व सूरजपुर जिले में 358 नए मरीजों की पहचान हुई है.
कोरोना काल में बच्चों में बढ़ रहा है तनाव, ऐसे रखें उनकी मेंटल हेल्थ का ख्याल
जशपुर से दो मौत
सरगुजा संभाग के जशपुर जिले से भी कोरोना संक्रमितों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जशपुर जिले के पत्थलगांव निवासी 55 वर्षीय महिला को 23 अप्रैल को संक्रमित होने के बाद गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई. जबकि बगीचा निवासी 68 वर्षीय पुरुष 20 अप्रैल से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती था लेकिन एक सप्ताह तक चले उपचार के बाद उनकी भी सांसे थम गई.