सरगुजा:अंबिकापुर केंद्रीय जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहे एक बंदी के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. वहीं सिकलसेल की बीमारी से ग्रसित एक अन्य हत्या के आरोपी बंदी की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई है.
अंबिकापुर केंद्रीय जेल में 2 बंदियों की मौत, एक ने की आत्महत्या - आरोपी बंदी की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत
अंबिकापुर केंद्रीय जेल में दो हत्या के आरोपियों की दो अलग-अलग कारणों से मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक बंदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, वहीं दूसरे बंदी की सिकलसेल के कारण मौत हो गई.
केंद्रीय जेल में 2 बंदी की मौत
जानकारी के अनुसार बंदी ने कम्बल का किनारा फाड़ कर उसका फंदा बनाया और फिर फांसी लगा ली. जेल प्रबंधन और पुलिस मामले में मार्ग कायम कर पंचनामा कर कार्रवाई में जुट गई है. देखना यह होगा कि जेल प्रबंधन की लापरवाही पर क्या कार्रवाई होती है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST