अम्बिकापुर: कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्राउन शुगर खपाने के उद्देश्य घूम रहा युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. उसके पास से करीब 6 लाख का ब्राउन शुगर मिला है.
अम्बिकापुर: 6 लाख के ब्राउन शुगर समेत तस्कर गिरफ्तार, झारखंड में बेचने की थी तैयारी - अम्बिकापुर
शहर के ब्रम्हपारा स्थित चम्बोथी तालाब के पास एक व्यक्ति ब्राउन शुगर बेचने के फिराक में घूम रहा है. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर के ब्रम्हपारा स्थित चम्बोथी तालाब के पास एक व्यक्ति ब्राउन शुगर बेचने के फिराक में घूम रहा है. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी राजू नामदेव ब्रम्हपारा का रहने वाला है. आरोपी ब्रॉउन शुगर को झारखंड से लाकर वहां बेचने के फिराक में था. उसके पास से 30.45 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया है. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 6 लाख बताई जा रही है.