सरगुजा : अम्बिकापुर कोतवाली (Ambikapur Kotwali) के समीप थाना चौक स्थित सत्यम ज्वेलर्स में चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बेहद शातिर है. उसने न सिर्फ जेवर दुकान में चोरी की है बल्कि पोस्ट ऑफिस, किराना दुकान के साथ ही बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में बड़ी बात यह है कि आरोपी यूट्यूब (youtube) से क्राइम पेट्रोल (crime patrol) के वीडियो देखकर ज्वैलरी शॉप में चोरी का तरीका सीखता था और चोरी के बाद वह पकड़ा न जाए इसके अकेले ही पूरी घटना को अंजाम देता था. पुलिस के मुताबिक आरोपी को जुआ खेलने की लत थी और अपने शौक को पूरा करने के लिए वह वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे में ही पकड़ लिया, जिसके बाद आईजी ने पूरी टीम के लिए 25 हजार के इनाम की घोषणा की है.
बता दें कि शहर के थाना चौक स्थित सत्यम ज्वेलर्स से 15-16 सितंबर की दरम्यानी रात अज्ञात चोर ने सेंधमारी कर 60 से 70 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरों, नगद लगभग एक लाख रुपये की चोरी कर ली थी. इस घटना के बाद एसपी अमित तुकाराम कांबले द्वारा आईजी अजय यादव के पर एएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में 6-7 टीमों का गठन किया था. पुलिस द्वारा इस मामले की जांच करने के साथ ही हाल ही में जेल से छूटकर आए संदेहियों से पूछताछ की जा रही थी. जबकि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही थी.