सरगुजा:जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के बन्दना घुटरापारा गांव में नाले में डूबने से एक डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई है. दरअसल सुरेशा मांझी अपने बेटे को घर में खेलता छोड़कर पास के ही आंगनबाड़ी में दलिया लेने गई थी. जब सुरेशा वापस अपने घर आई, लेकिन बच्चा वहां नहीं था. जिसके बाद उसने अपने बेटे की तलाश शुरू की. इस दौरान एक व्यक्ति ने उसे आकर बताया कि उसका बेटा पास के नाले में गिर गया है. यह सुनते ही वह तुरंत नाले के पास पहुंची, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी है.
सरगुजा: नाले में डूबने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत, घर में खेलता छोड़ आंगनबाड़ी गई थी मां - child died due to drowning in drain
सरगुजा के बन्दना घुटरापारा गांव से दिल दहालाने वाली घटना सामने आई है. सीतापुर पुलिस के मुताबिक बन्दना घुटरापारा गांव में नाले में डूबने से एक डेढ़ साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है.
पढ़ें:बिलासपुर: तालाब में डूबने से 4 साल के बच्चे की मौत
ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल सीतापुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची सीतापुर पुलिस ने मृत बच्चे के शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. घटना के बारे में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी रामकरण राजवाड़े ने बताया कि सूचना मिलते ही वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चे को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने इस केस में मर्ग इंटीमेशन कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है.