सरगुजा:ऑक्सीजन की कमी से देशभर के लगभग सभी राज्य प्रभावित हैं. लोगों में ऑक्सीजन के लेकर हाहाकार मचा हुआ है. रोजाना बिना ऑक्सीजन के हजारों की संख्या में लोगों की मौत हो रही है. उत्तरप्रदेश में भी कोरोना से हालात खराब हैं. यहां हर दिन 30 हजार से अधिक केस आ रहे हैं. ऐसे में ऑक्सीजन की कमी यहां भी बनी हुई है. इसे लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से ऑक्सीजन टैंकर उपलब्ध कराने की मांग की थी. जिसके बाद छत्तीसगढ़ से 16 मीट्रिक टन ऑक्सीजन से भरे दो टैंकर उत्तरप्रदेश (लखनऊ) के लिए रवाना किए गए थे. इसी बीच एक टैंकर का सरगुजा में ब्रेकडाउन हो गया. ब्रेकडाउन होने के कारण टैंकर एनएच 130 पर मुख्य बाजार में खड़ा रहा. लॉकडाउन के कारण सभी दुकानें बंद हैं, ऐसे में स्थानीय लोगों की मदद से खराब हुए टैंकर की मरम्मत के बाद देर शाम उसे उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लिए रवाना किया गया, लेकिन कुछ दूर जाने के बाद केवरा गांव के पास टैंकर में फिर से तकनीकी खराबी आ गई.
महासमुंद में दो सप्ताह से कोरोना वैक्सीन की कमी, 6 सेंटरों में ही हो रहा वैक्सीनेशन