सरगुजा: सीतापुर थाना क्षेत्र के पेटला गांव में बुजुर्ग महिला की कुएं में गिरने से मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.
सरगुजा: कुएं में गिरने से हुई बुजुर्ग महिला की मौत - जांच अधिकारी
कुंए में गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है.
इस मामले में जांच अधिकारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश पटेल ने बताया कि लापरवाही के कारण वृद्ध महिला की मौत हुई है. मृतिका फूलों बाई को कम सुनाई और कम दिखाई देता था, इसलिए उन्हें बाहर ज्यादा आने-जाने के लिए मना किया जाता था. इसके बावजूद बुजुर्ग महिला खेत की ओर गई और कुएं में डूबने से फूलों बाई की मौत हो गई.
वहीं इस मामले में सीतापुर पुलिस का कहना है कि इसकी मौत लापरवाही के कारण हुई है. जब इन्हें कम दिखाई और सुनाई देता है तो इन्हें खेत की ओर कुएं के पास नहीं जाना चाहिए था.