छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा में पीपल का पत्ता तोड़ते वक्त हादसा, बुजुर्ग 11केवी तार के चपेट में आया, करंट लगने से मौत - उदयपुर पुलिस

सरगुजा में पीपल के पेड़ से पत्ता तोड़ रहा बुजुर्ग 11केवी के तार की चपेट में आ गया Old man died electrocution in Surguja. इस घटना में बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई surguja latest news. बताया जा रहा है कि घर में बच्चे का जन्म हुआ था. बच्चे के जन्म पूजन की तैयारी थी. उसी के लिए बुजुर्ग शख्स पत्ता तोड़ने गया. जैसे ही उसने पीपल के पेड़ से पत्ता तोड़ने की कोशिश की वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.

Old man died electrocution in Surguja
सरगुजा में हादसा

By

Published : Jan 10, 2023, 9:23 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: जिंदगी और मौत का कुछ कहा नहीं जा सकता. सरगुजा में ऐसा ही हुआ है Old man died electrocution in Surguja. यहां एक बुजुर्ग के घर में बच्चे के जन्म की खुशियां थी. लेकिन बुजुर्ग की मौत के बाद यह खुशियां मातम में बदल गई. बुजुर्ग के घर में बच्चे के जन्म की खुशियां मनाई जा रही थी. बच्चे के जन्म पर विधि विधान से पूजन की तैयारी हो रही थी और इधर पीपल का पत्ता तोड़ने गये घर के बुजुर्ग की करंट लगने से मौत हो गई. खुशियों से भरे माहौल में मातम छा गया. मामला उदयपुर विकासखंड के पतरापारा का है. बुजुर्ग का नाम राम कुवाम राजवाड़े surguja latest news है



पूजा के लिये पत्ता तोड़ रहा था बुजुर्ग:बुजुर्ग सतईसा पूजा के लिए गांव के छठ तालाब के पास स्थित पीपल पेड़ से पत्ता तोड़ने गया हुआ था. इस दौरान 60 वर्षीय वृद्ध राम कुवाम राजवाड़े 11केवी की लाइन के चपेट में आ गया. तेज करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है है कि करंट से बुजुर्ग बुरी तरह झुलस गया और वह मौत का शिकार हो गया. यह घटना दोपहर एक ब जे की बताई जा रही है. करंट लगने से बुजुर्ग की पीठ और छाती बुरी तरह जल गई. इस हादसे को जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए. बुजुर्ग की मौत से इलाके में गम का माहौल है11 KV wire Electric shock to old man.

ये भी पढ़ें: Surguja Crime News: सरगुजा में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, अंतर्राज्यीय तस्कर समेत चार गिरफ्तार



बच्चे के जन्म की खुशियां मातम में बदली:घटना की सूचना पर उदयपुर पुलिस मौके पर पहुंची. सहायक उपर निरीक्षक सौकी लाल राज ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. उदयपुर अस्पताल में बुजुर्ग का पोस्टमार्टम हुआ. इस घटना से एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गई. परिवार वाले शोक और गम में डूब गए हैं. बताया जा रहा है कि पेड़ के पास से 11 केवी का तार गया था. जिसमें करंट की सप्लाई थी. जिससे यह हादसा हुआ.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details