छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लुंड्रा: पेड़ पर लटकी मिली बुजुर्ग की लाश - फॉरेंसिक एक्सपर्ट

लुंड्रा के आमापारा में एक 50 वर्षीय बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली. आशंका जताई जा रही है कि बीती शाम को झगड़ा हुआ था, जिसकी वजह से बुजुर्ग ने खुदकुशी कर ली.

वृध्द ने कर ली खुदखुशी

By

Published : Nov 11, 2019, 4:54 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

लुंड्रा/सरगुजा : लुंड्रा थाना अंतर्गत राईखुर्द में एक 50 वर्षीय बुजुर्ग की पेड़ पर लटकती लाश मिली है. मामले की जानकारी लगते ही इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि लाश घर के पास ही पेड़ पर लटकती हुई मिली.

पेड़ पर लटकी मिली बुजुर्ग की लाश

पूरा मामला राईखुर्द के आमापारा गांव का है, जहां एक 50 वर्षीय बुजुर्ग मोहन गोड़ पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों ने जब सुबह घर के करीब लगे बबूल के पेड़ पर लटका देखा, तो उनके होश उड़ गए.

झगडे की वजह से की आत्महत्या !
परिजनों ने आनन-फानन में इसकी सूचना गांव के ही कोटवार को दी, जिसने पुलिस को घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों के अनुसार मृतक मोहन का सोमवार की शाम को अपने घर वालों से झगड़ा हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि इसी झगडे़ की वजह से उसने आत्महत्या की होगी.

पुलिस ने लाश बरामद की

बता दें कि पुलिस मामले की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ पहुंचकर शव को बरामद किया. अभी तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है. पुलिस जांच में जुटी है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details