सरगुजा :अंबिकापुर नगर निगम के वार्डों के परिसीमन और विभाजन का काम पूरा हो चुका है. इस बार न ही वार्डों की संख्या न तो बढ़ेंगी और न ही वार्डों के नाम परिवर्तित किए जाएंगे. नए परिसीमन में वार्ड की औसतन जनसंख्या 2600 निर्धारित की गई है, जिससे नगर निगम के हर वार्ड में सामान्य अनुपात में लोगों की संख्या होगी.
अंबिकापुर नगर निगम का परिसीमन, नहीं बढ़ेंगे वार्ड, समान होगी जनसंख्या - अंबिकापुर नगर निगम
इस बार न ही वार्डों की संख्या बढ़ेगी और न ही वार्डों के नाम परिवर्तित किए जाएंगे. नए परिसीमन में वार्ड की औसतन जनसंख्या 2600 निर्धारित की गई है, जिससे नगर निगम के हर वार्ड में सामान्य अनुपात में लोगों की संख्या होगी.
दरअसल साल 2011 की जनगणना के अनुसार 1 लाख 25 हजार 392 की जनसंख्या वाला अंबिकापुर नगर निगम 48 वार्डों में बंटा हुआ है, पूर्व में नगर निगम के हर वार्ड की जनसंख्या में 15 से 20 प्रतिशत तक का अंतर आता था. कई वार्डो में 35 सौ तक जनसंख्या थी तो किसी वार्ड की जनसंख्या 2 हजार में ही सिमट गई थी, लेकिन इस परिसीमन के बाद सभी वार्डों में 26 सौ के अनुपात में जनसंख्या रखी जाएगी.
नहीं बढ़ेंगे वार्ड
बहरहाल इस साल नगर निगम के लिए होने वाले चुनाव में अंबिकापुर के सभी वार्डों की स्थिति वही रहने वाली है, 48 वार्डों में ही चुनाव सम्पन्न होने हैं, लेकिन वार्डों में जनसंख्या के अनुपात को बराबर करने से मतदान केंद्रों में मिलने वाले भीड़ के अंतर से भी निर्वाचन आयोग को राहत मिलेगी.