छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा : टीकाकरण केंद्रों की संख्या 6 से बढ़कर हुई 8 - कोरोना वैक्सीन

सरगुजा में कोरोना वैक्सीन के सेंटर की संख्या बढ़ा दी गई है. पहले 6 सेंटर बनाए गए थे, अब यह संख्या बढ़ाकर 8 कर दी गई है.

Number of vaccination centers increased from 6 to 8 in surguja
कोरोना वैक्सीन

By

Published : Jan 31, 2021, 6:42 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुज़ा : जिले में टीकाकरण अभियान के तहत अब वैक्सीनेशन केंद्रों की संख्या बढ़ा दी गई है. 6 केंद्रों से शुरू किया गया यह टीकाकरण अभियान अब 8 केंद्रों तक पहुंच गया है. टीकाकरण अभियान के तहत मेडिकल कॉलेज के डीन व माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अधीक्षक डॉ. आर मूर्ति ने भी टीकाकरण कराया.

उन्होंने लोगों से भी आगे बढ़कर टीकाकरण कराने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है. इसमें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. टीकाकरण के आधे घंटे बाद उन्होंने फिर से अपना कार्यभार संभाल लिया. सीएमएचओ डॉ. सिसोदिया ने बताया कि टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोढागांव व केदमा में भी वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है. जिले के 8 टीकाकरण केंद्रों में 368 लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया गया. इसका प्रतिशत 57 रहा.

पढ़ें :दंतेवाड़ा: कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू

कहां कितने लोगों को लगाया टीका

  • शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा में 28 लोगों का हुआ टीकाकरण
  • मातृ और शिशु अस्पताल अम्बिकापुर में 60 लोगों का हुआ टीकाकरण
  • जीवन ज्योति अस्पताल में 17 लोगों का हुआ टीकाकरण
  • होलीक्रास अस्पताल में 100 लोगों का हुआ टीकाकरण
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुर में 69 लोगों का हुआ टीकाकरण
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द सीतापुर में 53 लोगों का हुआ टीकाकरण
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोढागांव 32 लोगों का हुआ टीकाकरण
  • पीएचसी केदमा में 9 लाभार्थियों को कोविशिल्ड का टीका लगाया गया

9 बजे से शाम 5 बजे तक लगाया गया टीका

टीकाकरण केन्द्रों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीका लगाया जा रहा है. लाभार्थियों के टीकाकरण केन्द्र आने के बाद सूची के अनुसार दस्तावेज सत्यापन के बाद टीका लगाया जा रहा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details