सरगुजा : जबलपुर-अम्बिकापुर ट्रेन का परिचालन अस्थाई रूप से बंद किए जाने के फैसले के विरोध में NSUI के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह से मुलाकात की. कार्यकर्ताओं ने रेणुका सिंह को पत्र देकर कटनी तक ट्रेन चलाए जाने की मांग की है.
NSUI ने की केंद्रीय राज्य मंत्री से मुलाकात कार्यकर्ताओं की मांग है कि त्योहार शुरू होने वाले हैं और उसी समय इस ट्रेन के बंद होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, लिहाजा कम से कम कटनी तक इस ट्रेन का परिचालन किया जाए, जिससे कटनी से आगे जाने वाली ट्रेन लोगों को मिल सके.
मंत्री रेणुका का जवाब
छात्रों का कहना है कि, 'मंत्री रेणुका सिंह ने रेल मंत्री से इस संबंध में बात करने का आश्वास्न दिया था, लेकिन जब हमनें उनसे ट्रेन के संबंध में सवाल किया तो उनका जवाब था कि वो सिर्फ पंकज के मामले में बात करने आई हैं. लेकिन ट्रेन के बारे में भी सोचेंगी'.
एक मात्र ट्रेन अस्थाई रूप से बंद
दरअसल अगस्त के महीने में रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, कृष्ण जन्माष्टमी और कजली जैसे कई त्योहार हैं. जो फीके पड़ जाएंगे. इसका कारण रेलवे होगा, क्योंकि रेलवे ने अंबिकापुर से जबलपुर तक चलने वाली एक मात्र ट्रेन को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है, जिसकी वजह से अम्बिकापुर से जाने और आने वाले यात्रियों के लिए दूसरी कोई ट्रेन नहीं रहेगी. लिहाजा भीड़ को कई तरह की समस्या क सामना करना पड़ेगा.
कई ट्रेनें मेगा ब्लॉक से प्रभावित
पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा जबलपुर रेलवे स्टेशन में रिमॉडलिंग का कार्य किया जाना है, जिस वजह से यहां 29 जुलाई से 27 अगस्त तक मेगा ब्लॉक रहने वाला है, हालांकि कई ट्रेनें इस मेगा ब्लॉक से प्रभावित होंगी, लेकिन सरगुजा संभाग जबलपुर से अम्बिकापुर आने वाली ट्रेन नंबर 11265 और अम्बिकापुर से जबलपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 11266 का परिचालन बंद कर दिया गया है. मेंटेनेंस का काम पूर्ण होने के बाद 28 अगस्त से दोबारा ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा सकेगा.
अब देखना होगा की लोगों की मांग रेल मंत्री तक कितनी गंभीरता से पहुंचाई जाती है और कटनी तक अस्थाई संचालन किया जाता है या नहीं.