सरगुजा: कोरोना वायरस के मद्देनजर इस बार राज्य सरकार ने सभी विश्वविद्यालय के छात्रों को जनरल प्रमोट करने का निर्देश दिया था. संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में जनरल प्रमोशन का प्रावधान होने के बाद भी कई छात्रों को फेल कर दिया गया था. अब इन फेल किए गए छात्रों को पास करने की मांग की गई है. NSUI ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा है. मांगें पूरी नहीं होने पर छात्र संगठन ने आंदोलन की चेतावनी दी है.
कोरोना संक्रमण काल के दौरान स्कूलों के साथ ही महाविद्यालयों की परीक्षाएं भी प्रभावित हुईं. परीक्षाओं का आयोजन नहीं होने के कारण शासन ने प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को जनरल प्रमोशन देकर पास करने के निर्देश दिए थे. संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को प्रथम वर्ष में मिले प्रैक्टिकल अंकों के आधार पर ही अंक देकर पास किया गया है.
लगभग 500 छात्र फेल