छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नदिया किनारे-किसके सहारे : ETV भारत की मुहिम से जुड़े NSS के छात्र, किया पौधरोपण - कुलपति डॉ. रोहणी प्रसाद

ETV भारत की मुहिम 'नदिया किनारे, किसके सहारे' से जुड़कर सरगुजा के केआर टेक्निकल कॉलेज के छात्रों ने पौधरोपण किया.

ETV भारत की मुहिम 'नदिया किनारे, किसके सहारे' से जुड़कर सरगुजा के केआर टेक्निकल कॉलेज के छात्रों ने पौधरोपण किया.

By

Published : Aug 14, 2019, 9:30 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : ETV भारत की मुहिम 'नदिया किनारे, किसके सहारे' को जिले में बेहतर रिस्पांस मिल रहा है. पहले सामाजिक संगठन, फिर साहित्यकार और अब विश्वविद्यालय और कॉलेज के NSS के छात्र-छात्रा भी इस अभियान से जुड़कर पर्यावरण संरक्षण करने की अच्छी पहल की है. ETV भारत की इस मुहिम को लोगों की खूब सराहना मिल रही है.

पढ़ें-नदिया किनारे-किसके सहारे : ETV भारत की मुहिम से जुड़ी राजनीतिक पार्टियां, तालाब की सफाई की

100 पौधों का किया गया रोपण
मंगलवार को संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रोहणी प्रसाद के नेतृत्व में केआर टेक्निकल कॉलेज के NSS के छात्रों ने पौधरोपण किया. विवि ने पौधरोपण के लिए अपने नवीन भवन की जमीन उपलब्ध कराई और छात्रों और स्टाफ ने श्रमदान कर इस मुहिम को साकार रूप दिया. सभी के प्रयासों से लगभग 100 पौधों का रोपण किया गया और विवि के कुलपति ने इन पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी ली.

पढ़ें-सरगुजा : ETV भारत की मुहिम 'नदिया किनारे, किसके सहारे' से जुड़े साहित्यकार, लिया ये संकल्प

पौधरोपण में पहुंचे छात्र-छात्राओं ने ETV भारत के अभियान की तारीफ की और समाज में इसके मध्यम से जागरूकता लाने का वादा किया. विवि के कुलपति डॉ. रोहणी प्रसाद ने ETV भारत की मुहिम की बड़ी सराहना की और बताया कि, 'साल 2050 में भारत में आने वाले जल संकट की चिंता अभी से ETV भारत ने की है और इस प्रयास से निश्चित ही सार्थक परिणाम निकलेंगे.'

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details