सरगुजा : प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से संदेह के आधार पर कुछ मरीजों को ऑब्जर्वेशन में रखने की खबर से हड़कंप मचा हुआ था. इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि 'इस वायरस के एक भी मरीज छत्तीसगढ़ में नहीं पाए गए हैं. चीन से जितने लोग भी प्रदेश में आए हैं, उनकी जांच की जा रही है'.
भारत सरकार ने एयरपोर्ट पर जांच शुरू कर दी है. वहीं सभी राज्यों को चीन से आने वाले व्यक्तियों की जांच के आदेश भी दिए गए हैं. छत्तीसगढ़ में चीन से रायपुर आई एक महिला की मेडिकल जांच कराई गई, जो नेगेटिव निकली. फिलहाल महिला को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने सभी प्रदेशवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 'फिलहाल जितने भी मरीजों के जांच की गई है, वो सभी नेगेटिव ही मिले हैं. प्रदेश में इस वायरस से एक भी व्यक्ति के पीड़ित होने की सूचना नहीं मिली है'.