जिला मुख्यालय अंबिकापुर से 25 किलोमीटर दूर लखनपुर में सरकार ने कॉलेज खोला. लेकिन छात्रों की किस्मत कहें या सिस्टम का सितम की उन्हें उधार लिए गए भवन में पढ़ने को मजबूर होना पड़ रहा. इतना ही नहीं, छात्रों को सौतेलेपन का सामना भी करना पड़ रहा है. छात्रों के कहना है कि 'स्कूल भवन में कालेज के छात्रों को महज ढाई या तीन घन्टे का ही समय दिया जाता है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां कितनी पढ़ाई होती होगी.
उधार के भवन में शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर छात्र, DEO ने दिए व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश - यूनिवर्सिटी
अंबिकापुर: जिले में प्रशासन की ओर से शिक्षा को लेकर कई वादे किए गए. लेकिन धरातल पर सब खोखले नजर आ रहे हैं. आलम यह है कि हाई स्कूल प्रबंधन से भवन उधार पर लेकर कॉलेज का संचालन किया जा रहा है. इस वजह से यहां पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है.
छात्र
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता साफ सफाई के निर्देश देने के साथ-साथ खुद निरिक्षण करने की बात कही है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि, व्यवस्था जल्द ही दुरुस्त कराई जाएगी. वहीं सहायक संचालक उच्च शिक्षा एसके त्रिपाठी ने बताया कि, 'भवन निर्माण के लिए कलेक्टर और प्रशासन स्तर पर प्रक्रिया चल रही है. इसके साथ ही उन्होंने व्यवस्था के तहत आईटीआई भवन का भी कक्ष महाविद्यालय के छात्रों के लिए देने की बात कही है'.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST