सरगुजाःनाइट कर्फ्यू के दौरान जिले में लागू होने वाला दिशा-निर्देश जारी किया गया है. इसकी जानकारी कलेक्टर संजीव कुमार झा ने दी है. उन्होंने बताया कि नाइट कर्फ्यू के दौरान शहर के पेट्रोल पंप और मेडिकल स्टोर पहले जैसे ही खुलेंगे. इन्हें नाइट कर्फ्यू से मुक्त रखा गया है. इसे अतिआवश्यक सेवा के तहत छूट दी गई है.
मेडिकल स्टोर और पेट्रोल पंप का पहले जैसा होगा संचालन
कलेक्टर ने बताया कि इन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर समय-सीमा का बंधन नहीं रहेगा. सभी व्यवसायियों को अपने दुकान या संस्थान में खरीद-बिक्री के समय मास्क लगाना अनिवार्य होगा. बिना मास्क पहने आए ग्राहकों को बिना मास्क प्रवेश नहीं दिया जाएगा. प्रत्येक दुकान में सैनेटाइजर रखना और उपयोग करना अनिवार्य होगा. सभी दुकानों के सामने समय-सारणी लगाने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान दुकानदारों को स्वयं फ्लेक्स छपवाकर लगाना होगा.