छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कलेक्टर संजीव कुमार झा ने ग्रहण किया पदभार, दिए अधिकारियों को निर्देश - कलेक्टर संजीव कुमार झा का पदभार ग्रहण

सरगुजा के नवनियुक्त कलेक्टर संजीव कुमार झा ने गुरुवार को अंबिकापुर कलेक्ट्रेट कक्ष में पदभार ग्रहण किया. इसके साथ ही अधिकारियों को कोरोना वायरस से नियंत्रण के लिए निर्देश दिए.

Collector Sanjeev Kumar Jha assumed charge
कलेक्टर संजीव कुमार झा का पदभार ग्रहण

By

Published : May 28, 2020, 9:04 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:जिले में नवपदस्थ कलेक्टर संजीव कुमार झा ने गुरुवार अंबिकापुर कलेक्टर कक्ष में पदभार ग्रहण किया. उन्होंने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपाल अधिकारी कुलदीप शर्मा से कलेक्टर का प्रभार लिया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा 2011 बैच के प्रशासनिक अधिकारी संजीव झा, इससे पूर्व बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कलेक्टर थे.

अंबिकापुर कलेक्टर कक्ष में कलेक्टर ने अधिकारियों से परिचय कर विभागीय कार्याें की जानकारी ली. उन्होंने वर्तमान परिस्थियों में कोरोना के मौजूदा हालातों पर चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना से सुरक्षा का एक मात्र उपाए बचाव को लेकर सतर्क रहना है. उन्होंने क्वाॅरेंटाइन सेंटर में प्रवासी लोगों के रहने और सुविधाओं के प्रबंध को गंभीरता से लेते हुए विश्राम, भोजन, शौचालय, पंखे के प्रबंध करने के निर्देश दिए.

एक क्वॉरेंटाइन सेंटर में केवल 20 लोगों को रखें

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि शहर के क्वाॅरेंटाइन सेंटर में अधिकतम 20 लोगों को ही क्वाॅरेंटाइन किया जाए. जिससे आवश्यक सुविधाएं बेहतर ढंग से उपलब्ध कराई जा सके. इसके साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों में हैंड सैनिटाइजर और रजिस्टर की व्यवस्था की जाए जिससे बाहर से आने वाले लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव और उनकी पहचान आसानी से की जा सके.

पढ़ें- रायगढ़: IAS भीम सिंह बने जिले के नए कलेक्टर किया पदभार ग्रहण

आपको बता दें कि राज्य सरकार ने मंगलवार को 50 से अधिक IAS अफसरों के तबादले कर दिए थे. वहीं मंत्रालय और संचालनालय में पदस्थ IAS अफसरों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details