छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महंगाई से त्रस्त नवविवाहित जोड़े ने मंडप में ही जताया विरोध - सरगुजा न्यूज

अंबिकापुर में नवविवाहित जोड़े (newly wed couple protest) ने महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (protest against inflation) किया. जिला कांग्रेस कमेटी (Surguja Congress Committee) के आह्वान पर जिलेभर में शनिवार को प्रदर्शन किया गया. इस दौरान नवविवाहित जोड़े ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Newly married couple demonstrated against inflation in ambikapur
नविवाहित जोड़े का प्रदर्शन

By

Published : Jun 6, 2021, 7:20 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी (Congress protest) के आह्वान पर जिलेभर में प्रदर्शन किया गया. बड़ी बात यह रही की शहर के वार्ड क्रमांक 30 में पार्षद समा कलीम (Councilor Sama Kalim) के साथ नवविवाहित जोड़े दूल्हा राकेश खटिक और दुल्हन पूनम सिंह ने भी महंगाई के खिलाफ विरोध (protest against inflation) जताया. जबकि कांग्रेस पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं ने तख्ती लेकर विरोध जताया. नवविवाहित जोड़े की ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमत और कई वस्तुओं के दाम बेलगाम होने के बाद अब मध्यम वर्ग और निम्न, मध्यम वर्ग परिवारों के सामने बड़ा संकट आ चुका है, लगातार बढ़ती बेरोजगारी के बीच लोग आर्थिक बदहाली से जूझ रहे हैं. ऐसे में महंगाई की मार ने लोगों की कमर ही तोड़ दी है. महंगाई से हर वर्ग परेशान है. इसका उदाहरण अम्बिकापुर में देखने को मिला जब बढ़ती महंगाई से त्रस्त नवविवाहित जोड़े ने भी कांग्रेस के आंदोलन में हिस्सा लिया और शादी के जोड़े में ही केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया है.

बढ़ती महंगाई के खिलाफ बिलासपुर में कांग्रेस का हल्ला-बोल, घरों के सामने दिया धरना

देश में लगातार बढ़ती महंगाई, पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहशा वृद्धि को लेकर शनिवार को कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकर्ताओं ने घरों के बाहर तख्ती, गैस सिलेंडर के साथ अपना विरोध जताया. सरगुजा में केंद्र सरकार खिलाफ इस धरना प्रदर्शन में प्रदेश के खाद्यमंत्री अमरजीत भगत भी शामिल हुए. मंत्री भगत ने अपने निवास के सामने धरना दिया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details