सरगुजा:बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी (Congress protest) के आह्वान पर जिलेभर में प्रदर्शन किया गया. बड़ी बात यह रही की शहर के वार्ड क्रमांक 30 में पार्षद समा कलीम (Councilor Sama Kalim) के साथ नवविवाहित जोड़े दूल्हा राकेश खटिक और दुल्हन पूनम सिंह ने भी महंगाई के खिलाफ विरोध (protest against inflation) जताया. जबकि कांग्रेस पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं ने तख्ती लेकर विरोध जताया. नवविवाहित जोड़े की ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमत और कई वस्तुओं के दाम बेलगाम होने के बाद अब मध्यम वर्ग और निम्न, मध्यम वर्ग परिवारों के सामने बड़ा संकट आ चुका है, लगातार बढ़ती बेरोजगारी के बीच लोग आर्थिक बदहाली से जूझ रहे हैं. ऐसे में महंगाई की मार ने लोगों की कमर ही तोड़ दी है. महंगाई से हर वर्ग परेशान है. इसका उदाहरण अम्बिकापुर में देखने को मिला जब बढ़ती महंगाई से त्रस्त नवविवाहित जोड़े ने भी कांग्रेस के आंदोलन में हिस्सा लिया और शादी के जोड़े में ही केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया है.