सरगुजा: सीतापुर थाना इलाके में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. उड़मकेला गांव के एक खेत में लावारिस हालत में झाड़ियों के बीच एक नवजात बच्ची मिली. फिलहाल ग्रामीणों और 112 की टीम की मदद से बच्ची को सीतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. पुलिस बच्ची के परीजनों की तलाश कर रही है.
खेत में लावारिस हालत में मिली नवजात पढ़ें:शर्मसार: 108 के कर्मचारी ने घायल से मांगे 4 हजार रुपये, 70 किलोमीटर पैदल किया सफर
उड़मकेला में खेत के मालिक को झाड़ियों के बीच से नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद उसने इस बात की सूचना गांव वालों को दी. ग्रामीणों ने बच्ची को झाड़ियों के बीच से निकालकर साफ किया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना चाइल्ड लाइन, सीतापुर पुलिस और 112 की टीम को दी थी. सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और चाइल्ड लाइन मौके पर पहुंची थी. गांव वालों की माने तो परिजनों ने नवजात बच्ची को लावारिश हालत में छोड़ा है.
लावारिस न छोड़े नवजात को
प्रदेश में बीते कुछ महीनों के दौरान कई इलाकों में नवजात के शव बरामद हुए हैं. यह एक गंभीर समस्या है. इन घटनाओं को रोकने के लिए कई संस्थाओं ने नवजात को पालने की पहल भी की है. ऐसे में जो परिजन बच्चे को नहीं पाल सकते वो इन संस्थाओं में बच्चों को छोड़ सकते हैं. ऐसे मामलों में जागरूकता की जरूरत है. बता दें जून महीने में बलौदाबाजार में पुरगांव नहर में नवजात का शव तैरता हुआ मिला था. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी.