छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: नए संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने किया पदभार ग्रहण - अंबिकापुर जिला प्रशासन

नवनियुक्त संभाग कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने बुधवार को संभागायुक्त कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. जिसके बाद उन्होंने ऑफिस में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालान करने के लिए निर्देश दिए.

Commissioner Sanjay Alang
डॉ. संजय अलंग, कमिश्नर, सरगुजा

By

Published : Jun 3, 2020, 8:58 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:संभाग के नवनियुक्त कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने बुधवार को संभागायुक्त कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. उन्होंने तत्कालीन संभागायुक्त ईमिल लकड़ा से विधिवत प्रभार लिया. 2004 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. अलंग इससे पहले बिलासपुर में कलेक्टर के पद पर तैनात थे.

डॉ. संजय अलंग ने लिया चार्ज
कार्यभार ग्रहण करने के बाद कमिश्नर डॉ. अलंग ने संभागायुक्त कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने वाचक शाखा के निरीक्षण के दौरान राजस्व न्यायालय में राजस्व प्रकरणों की स्थिति एवं उसके निराकरण के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने सभी ऑफिस में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालान करने के लिए निर्देश दिए.

उन्होंने स्टेनो कक्ष, अधीक्षक कक्ष, स्थापना, लेखा, राजस्व एवं विकास शाखा, वाचक शाखा, नाजरात शाखा, कोर्ट रूम, उपायुक्त कक्ष, अपर आयुक्त कक्ष, अभिलेख शाखा का निरीक्षण करते हुए संबंधित शाखाओं के अधिकारी और कर्मचारियों से मुलाकात की. संजय अलंग ने इस दौरान सभी कर्मचारियों से काम काज की जानकारी भी ली.

इस दौरान कलेक्टर संजीव कुमार झा, जिला पंचायत सीईओ कुलदीप शर्मा, उपायुक्त राजस्व के आर भगत, सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.

आपको बता दें कि राज्य सरकार ने 26 मई को 50 से अधिक IAS अफसरों के तबादले कर दिए थे. वहीं मंत्रालय और संचालनालय में पदस्थ IAS अफसरों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया था. इस तबादले से कई जिलों के कलेक्टर बदले गए थे.राज्य प्रशासनिक सेवा के भी 10 से अधिक अधिकारियों का भी तबादला किया गया.

इस क्रम में बुधवार को डॉ. संजय अलंग ने सरगुजा के कमिश्नर का पदभार ग्रहण किया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details