छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भतीजे ने कर दी चाची की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - nephew killed aunt in Bataula Surguja

सरगुजा जिले के भतीजे ने कर दी चाची की हत्या कर दी है. शिकायत के आधार पर जमीन विवाद के कारण हत्या करने की बात सामने आई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 7, 2022, 5:04 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: सरगुजाजिले में फिर सगे सबंधि की हत्या का मामला सामने आया है. बतौली थाना क्षेत्र में युवक ने अपनी चाची की हत्या कर दी. शिकायत के आधार पर जमीन विवाद के कारण हत्या करने की बात सामने आई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र में तरांगी निवासी नानसाय ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. नानसाय ने बताया कि उसका भतीजा सेतराम नगेसिया जमीन विवाद को लेकर उसे और इसकी पत्नी बसंती को गाली गलौज करता है. तुम लोग यहां मवेशी को बांधे हो कहकर छड़ मोड़ने का चैनल लकड़ी से पत्नी बसंती के सिर में मार दिया. वारदात से पत्नी वहीं गिर गई और उसके सिर से खून निकलने लगा. हमला इतना तेज था कि उसकी मृत्यु हो गयी. प्रार्थी कि रिपोर्ट पर तत्काल केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु कर दिय है.

पुलिस ने आरोपी सेतराम नागेसिया को घेराबंदी कर पकड़ा गया. घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने बसंती को चैनल की लकड़ी से मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया. फिलहाल पुलिस ने अपराध करना पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details