छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा में मौत को दावत दे रहा जर्जर नेशनल हाईवे - सरगुजा न्यूज

सीतापुर में नेशनल हाईवे नंबर-43 की बुरी हालत हो चुकी है. प्रशासन की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

नेशनल हाइवे की बदहाली, हर दिन दे रही है हादसों को दावत

By

Published : Aug 25, 2019, 11:34 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजाः सीतापुर नेशनल हाईवे नंबर-43 बदहाल हो चुका है. सड़क पर गड्ढों के कारण वाहन चलना तो दूर की बात है, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. बारिश में इन गड्ढ़ों में जगह-जगह पानी का जमाव हो जाता है, जिसके कारण लोगों को आने-जाने में बहुत दिक्कतें उठानी पड़ती है.

नेशनल हाइवे की बदहाली, हर दिन दे रही है हादसों को दावत

सीतापुर से अम्बिकापुर और सीतापुर से जशपुर की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं जिम्मेदार अधिकारियों ने भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है. इस वजह लोग रोजाना हादसों के शिकार हो रहे हैं. रोजाना कोई न कोई वाहन चालक इन गड्ढों की चपेट में आकर अस्पताल के चक्कर लगाने को मजबूर हैं.

कछुए की चाल से सड़क का निर्माण
जिला मुख्यालय अम्बिकापुर से बनती आ रही नई सड़क भी कछुए की चाल में बन रही है. बदहाल सड़क की वजह से बारिश के दिनों में पानी के जमाव के कारण लोगों का चलना दूभर हो गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details