सरगुजा:नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. इसी क्रम में सरगुजा प्रभारी नारायण चंदेल गुरुवार को अंबिकापुर पहुंचे. जहां उन्होंने जिला भाजपा कार्यालय संकल्प भवन में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक ली.
भूपेश सरकार पर नारायण चंदेल का हमला, कहा-'दुनिया आगे जा रही है और कांग्रेस पीछे' - कांग्रेस सरकार
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. चुनाव को लेकर नारायण चंदेल ने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'दुनिया आगे जा रही है और कांग्रेस पीछे'.
भूपेश सरकार पर नारायण चंदेल का हमला
बैठक में नगरीय निकाय चुनाव में संगठन की तैयारियों पर चर्चा की गई. इस दौरान नारायण चंदेल ने कांग्रेस सरकार की ओर से बैलेट पेपर से चुनाव कराने को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'दुनिया आगे जा रही है और कांग्रेस पीछे जा रही है'.
सरगुजा में सियासी हलचल तेज
बहरहाल, नगरीय निकाय चुनाव की तिथि घोषित हो चुकी है. इसके साथ ही सरगुजा में सियासी हलचल भी तेज हो गई है, लेकिन फिलहाल किसी भी राजनीतिक दल ने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST