छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीतापुर में महिला आरक्षक ने नगर सैनिक पर लगाया रेप का आरोप - महिला आरक्षण का दैहिक शोषण

सरगुजा में सीतापुर पुलिस विभाग में पदस्थ महिला आरक्षक ने नगर सैनिक पर रेप का आरोप लगाया है. सीतापुर थाना प्रभारी रूपेश नारंग ने आरोपी नगर सैनिक से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल किया है. आरोपी नगर सैनिक रमेश अगरिया को न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल अंबिकापुर भेज दिया गया है.

nagar-sainik-arrested-for-rape-female-constable-in-sitapur
महिला आरक्षक ने नगर सैनिक पर लगाया रेप का आरोप

By

Published : Jun 11, 2021, 10:14 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: सीतापुर पुलिस विभाग में पदस्थ महिला आरक्षक ने अपने ही विभाग के नगर सैनिक पर रेप का आरोप लगाया है. आरोपी सरकारी वाहन चलाक है. महिला आरक्षक ने रमेश अगरिया के खिलाफ शादी का झांसा देकर 2 सालों तक दैहिक शोषण करने का आरोप लगया है. महिला ने बताया है कि वह 2 बार गर्भपात भी करा चुकी है.

महिला आरक्षक ने नगर सैनिक पर लगाया रेप का आरोप

पीड़िता ने आरोपी नगर सैनिक रमेश अगरिया के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई है. अपने शिकायत में पीड़िता ने खुलासा किया है कि सीतापुर पुलिस थाने में पदस्थ नगर सैनिक रमेश अगरिया आए दिन उसके घर आता रहता था. उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार दैहिक शोषण करता था. लेकिन जब पीड़िता महिला आरक्षक शादी करने की बात करती थी. तो वह शादी करने की बात को टाल दिया करता था.

बलौदाबाजार में अपनी 14 साल की बेटी से पिछले 3 सालों से रेप कर रहा था पिता, गिरफ्तारी

2 साल तक करता रहा दैहिक शोषण

पीड़िता महिला आरक्षक ने बताया है कि 2 सालों तक आरोपी नगर सैनिक रमेश अगरिया ने उसका दैहिक शोषण किया है. गर्भवती होने पर उसका 2 बार गर्भपात भी कराया है. जब पीड़िता महिला आरक्षक को जानकारी हुई है कि आरोपी रमेश अगरिया की पहले ही शादी हो चुकी है और उसके 2 बच्चें हैं तो उसने इसकी शिकायत थाने में की है.

मासूम से रेप के बाद हत्या: आरोपी की मां ने भी दिया था अपराध में साथ, गिरफ्तार

आरोपी पर कार्रवाई जारी

सीतापुर थाना प्रभारी रूपेश नारंग ने आरोपी नगर सैनिक से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल किया है. सीतापुर पुलिस ने आरोपी नगर सैनिक रमेश अगरिया के विरुद्ध IPC के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी नगर सैनिक रमेश अगरिया को न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल अंबिकापुर भेज दिया गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details