सरगुजा: सीतापुर पुलिस विभाग में पदस्थ महिला आरक्षक ने अपने ही विभाग के नगर सैनिक पर रेप का आरोप लगाया है. आरोपी सरकारी वाहन चलाक है. महिला आरक्षक ने रमेश अगरिया के खिलाफ शादी का झांसा देकर 2 सालों तक दैहिक शोषण करने का आरोप लगया है. महिला ने बताया है कि वह 2 बार गर्भपात भी करा चुकी है.
पीड़िता ने आरोपी नगर सैनिक रमेश अगरिया के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई है. अपने शिकायत में पीड़िता ने खुलासा किया है कि सीतापुर पुलिस थाने में पदस्थ नगर सैनिक रमेश अगरिया आए दिन उसके घर आता रहता था. उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार दैहिक शोषण करता था. लेकिन जब पीड़िता महिला आरक्षक शादी करने की बात करती थी. तो वह शादी करने की बात को टाल दिया करता था.
बलौदाबाजार में अपनी 14 साल की बेटी से पिछले 3 सालों से रेप कर रहा था पिता, गिरफ्तारी
2 साल तक करता रहा दैहिक शोषण