सरगुजा: कोरोना जैसी गंभीर बीमारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाया है. मंगलवार की रात 8 बजे पीएम मोदी के पूरे देश में लॉकडाउन का एलान किया था. इसके साथ ही कई जगह पर कर्फ्यू का भी एलान किया गया था. इसी कड़ी में अंबिकापुर नगर निगम ने एक साहरनीय पहल करते सख्त कदम उठाया है. अंबिकापुर नगर निगम अब राशन और दवाओं की होम डिलीवरी शुरू कर रहा है. इससे लोग अपने घर बैठे फोन पर ऑर्डर करके बाजार से समान मंगा सकते हैं. इससे बाजार में भीड़ की कमी होगी.
कोरोना के बीच अंबिकापुर नगर निगम की पहल, राशन और दवाइयों की होगी होम डिलिवरी - सरगुजा में नगर निगम होम डिलिवरी करेगा राशन
कोरोना जैसी गंभीर बिमारी के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं. मंगलवार की रात 8 बजे पीएम मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन का एलान किया था. इसके साथ ही कई जगह पर कर्फ्यू का भी एलान किया गया था. इसी कड़ी में अंबिकापुर नगर निगम ने एक साहरनीय पहल करते हुए घर-घर राशन और दवाइयों की होम डिलिवरी करने का फैसला लिया है.
दरअसल यह सुविधा ऐसे लोगों के लिए शुरू की गई है जो बाजार जाने में सक्षम नहीं है. जैसे दिव्यांग, बुर्जुग, महिलाएं या ऐसे बुजुर्ग जिनके बच्चे नहीं हैं या लॉकडाउन में वापस घर नहीं पहुंच सके हैं. ऐसे लोगों के घरों तक राशन का सामान और दवाइयां नगर निगम के कर्मचारी पहुंचा रहे हैं. इसके लिये नगर निगम ने हालही में खरीदे गए 4 नए ऑटो टिपर का इस्तेमाल करने का फैसला किया है.
साथ ही कैश पेमेंट के साथ ऑनलाइन भुगतान के लिये UPI और POS मशीन की उपलब्धता भी रहेगी. दवाई और राशन की लिस्ट नगर निगम के व्हाट्सएप नंबर जारी करने के बाद यह सुविधा मिलेगी. खास बात यह है की सिर्फ चावल, दाल, तेल, आटा जैसे आवश्यक खाद्य पदार्थ ही नगर निगम आपके घर पहुंचाएगा. इसके साथ में अन्य उपयोगी वस्तुएं ऑर्डर की जा सकती हैं. लेकिन अगर कोई आर्डर करके सिर्फ शैंपू पहुंचाने को कहेगा तो उसे यह सुविधा नहीं दी जाएगी. वहीं दवाओं की सुविधा सिर्फ वैलिड प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर ही दी जाएगी. नगर निगम की तरफ से जारी इस मोबाइल नंबर 9754002200 पर आप ऑर्डर कर सकते हैं.