सरगुजा: देश कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है. निजामुद्दीन के मरकज से निकले तबलीगी जमात के कनेक्शन वाले लोगों के मामले को छिपाने के कारण छत्तीसगढ़ में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अचानक से बढ़ गई.
हालांकि अंबिकापुर में जरूरतमंदों की मदद के लिए कुछ मुस्लिम युवा सामने आए हैं, जो ये बताता है कि भले ही कुछ लोगों की लापरवाही का खामियाजा देश भुगत रहा है, लेकिन इनमें से कई लोग ऐसे भी हैं, जिनका सबसे बड़ा धर्म इंसानियत है. ये युवा जरूरतमंद लोगों को भोजन और राशन दे रहे हैं.