छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए मुस्लिम युवा

कोविड 19 महामारी के कारण देश में लॉकडाउन है, इस कारण से कई लोग फंस गए हैं, जिनकी मदद के लिए शासन-प्रशासन के साथ-साथ सरगुजा के कुछ युवा भी सामने आए हैं.

lockdown
जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए मुस्लिम युवा

By

Published : Apr 11, 2020, 3:29 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: देश कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है. निजामुद्दीन के मरकज से निकले तबलीगी जमात के कनेक्शन वाले लोगों के मामले को छिपाने के कारण छत्तीसगढ़ में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अचानक से बढ़ गई.

हालांकि अंबिकापुर में जरूरतमंदों की मदद के लिए कुछ मुस्लिम युवा सामने आए हैं, जो ये बताता है कि भले ही कुछ लोगों की लापरवाही का खामियाजा देश भुगत रहा है, लेकिन इनमें से कई लोग ऐसे भी हैं, जिनका सबसे बड़ा धर्म इंसानियत है. ये युवा जरूरतमंद लोगों को भोजन और राशन दे रहे हैं.

ये युवा अम्बिकापुर के महामाया मार्ग पर शहीद वीरनारायण चौक के पास रहते हैं. कोविड 19 को लेकर वे सजग नजर आते हैं और पूरी निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

समाज में जैसे तबलीगी जमात की लापरवाही जैसे डरावने उदाहरण हैं, तो अंबिकापुर जैसे अच्छे उदाहरण भी है, जो राहत की बात है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details