सरगुजा:छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के बीच अपराध पर ब्रेक लग गया था, लेकिन लॉकडाउन की बंदिशों में छूट मिलते ही क्राइम का ग्राफ बढ़ गया है. प्रदेश के कई हिस्सों से आए दिन हत्या, लूट, रेप जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. हाल ही में कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के बीच बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की पत्नी को धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई. फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है.
दरअसल, कमलेश्वरपुर थाना के पतथरई गांव में आपसी विवाद के बीच बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. मामले की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही कमलेश्वरपुर पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.
4 बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से किया हमला
बता दें, सोमवार को रायपुर के टिकरापारा थाना इलाके में 4 बदमाशों ने एक युवक को घेरकर पीटा और चाकू मारकर फरार हो गए. घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही पुलिस इस मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी हुई है.