छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की पत्नी पर धारदार हथियार से किया हमला, मौके पर मौत - क्राइम न्यूज

कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के बीच बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की पत्नी को धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई. वारदात के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Killed in Patthai village of Kamleshwarpur police station
कमलेश्वरपुर थाना के पतथरई गांव में हत्या

By

Published : Aug 31, 2020, 6:47 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के बीच अपराध पर ब्रेक लग गया था, लेकिन लॉकडाउन की बंदिशों में छूट मिलते ही क्राइम का ग्राफ बढ़ गया है. प्रदेश के कई हिस्सों से आए दिन हत्या, लूट, रेप जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. हाल ही में कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के बीच बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की पत्नी को धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई. फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है.

दरअसल, कमलेश्वरपुर थाना के पतथरई गांव में आपसी विवाद के बीच बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. मामले की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही कमलेश्वरपुर पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.

4 बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से किया हमला

बता दें, सोमवार को रायपुर के टिकरापारा थाना इलाके में 4 बदमाशों ने एक युवक को घेरकर पीटा और चाकू मारकर फरार हो गए. घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही पुलिस इस मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी हुई है.

रायपुर: 4 बदमाशों ने युवक पर चाकू से किया हमला, आरोपी फरार

सूरजपुर के चैनपुरपारा में भी हुई थी हत्या

इधर, 29 अगस्त को सूरजपुर के हरिहरपुर गांव के चैनपुरपारा में रहने वाले संतोष सिंह ने घरेलू विवाद को लेकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद आरोपी पति फरार हो गया था, जिसे सूरजपुर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है.

सरगुजा: युवक ने धारदार हथियार से किया खुद पर वार, इलाज जारी

छत्तीसगढ़ में बढ़ा क्राइम ग्राफ

इसके अलावा 30 अगस्त को कोरिया जिले के कोटाडोल क्षेत्र में पति ने अपने पत्नी की हत्या कर उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया था, लेकिन पुलिस ने आरोपी पति से कड़ाई से पूछताछ की, जिसपर आरोपी पति ने हत्या करना कबूल किया था. इस तरह से कई आपराधिक वारदातें प्रदेश में हुई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details