अंबिकापुर: कोतवाली पुलिस ने दो चचेरे भाइयों के लापता होने के मामले में जांच कर पूरे मामले की गुत्थी सुलझा ली हैं. पुलिस ने दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.
अंबिकापुर पुलिस ने दो चचेरे भाइयों के लापता होने की गुत्थी सुलझाई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस बात का खुलासा हुआ कि, दोनों आरोपियों ने मिलकर लापता चचेरे भाई सौरभ और सुनील की हत्या कर दी और उनके शवों को घर में एक कोने में गड्ढा कर दफना दिया. आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने मृतकों की गाड़ी और मोबाइल अलग-अलग लोकेशन में छोड़ दिया.
कब्र खोदकर शव को बाहर निकला
दरअसल अंबिकापुर कोतवाली में शनिवार सुबह दो चचेरे भाइयों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह ने तीन अलग-अलग टीमें बनाकर खोजबीन शुरू की.
लेनदेन के विवाद में हत्या
इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.हत्या का कारण आरोपी आकाश गुप्ता और मृतकों के बीच आपसी लेनदेन का मामला था.हत्या से पहले सभी ने मिलकर पार्टी भी की थी.पुलिस ने घटना स्थल में खुदाई करके दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.