अम्बिकापुर:सरगुजा में छह साल के बच्चे के अपहरण और मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. रिश्ते का चाचा ही बच्चे का कातिल निकला है. पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया. बच्चे के घर से निकलने के बाद उसने बच्चे को किडनैप किया. फिर अपहरण कर गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद गांव में शव को दफान दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इस केस को सुलझा लिया.
परिजनों ने आरोपी चाचा पर जताया था संदेह: पुलिस ने जब इस घटना की जांच की तो बच्चे के पिरवार वालों ने बच्चे के चाचा पर संदेह जताया था. उसके बाद से पुलिस ने चाचा अशोक कुमार को हिरासत में लिया और पूछताछ की. अशोक कुमार ने मृतक के परिवार से पूर्व रंजिश होने के कारण नाबालिक की हत्या कर रहर बाड़ी में दफन कर देने की बात बताई. पुलिस टीम ने गांव के ही गणेश हरिजन के रहर बाड़ी से नाबालिक मृतक के शव को बरामद किया था. आरोपी के खिलाफ धारा 363, 302, 201 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है. परिवार वाले बच्चे की उम्र दस साल बता रहे हैं जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने बच्चे की उम्र 6 साल लिखी है.