सरगुजा: जिले के दरिमा थाना क्षेत्र में युवक हरिलाल की लाठी और डंडे से बुरी तरह पीट-पीट हत्या कर दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने हत्या करने वाले बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला दरिमा थाने के कुबेरपुर गांव का है.
बाप-बेटे ने युवक को उतारा मौत के घाट, पहुंचे हवालात - सरगुजा में हत्या के आरोपी गिरफ्तार
जिला पुलिस ने युवक हरिलाल को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृतक की पिटाई करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि कुबेरपुर निवासी बाप-बेटे ने मृतक हरिलाल को मारने की षड़यंत्र रचा और शराब के नशे में उसके साथ गाली-गलौच करने लगे. इस दौरान मृतक ने आरोपियों को कहा कि आप लोग शराब पिए हैं सुबह बात करेंगे, इतने में दोनों आरोपी गालियां देते हुए चले गए, लेकिन दूसरे दिन अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया.
मौत के घाट उतार दिया
मामले में पुलिस ने बताया कि दोनों बाप बेटे ने शराब के नशे में धुत होकर पहले झगड़ा किया फिर मृतक को हरिलाल को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. बता दें कि दोनों आरोपियों का नाम रविकांत अगरिहा और मुनेश्वर अगरिहा है, जो रिश्ते में बाप-बेटे हैं.