छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: गरीब के घर नल तो लगा नहीं, लेकिन नोटिस के साथ बिल पहुंचा गया - नोटिस

अंबिकापुर नगर निगम का एक अनोखा कारनामा सामने आया है. निगम के अधिकारियों ने एक गरीब महिला को नोटिस के साथ पानी का बिल भेज दिया है.

पीड़ित

By

Published : Apr 10, 2019, 3:34 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

वीडियो

सरगुजा: अंबिकापुर नगर निगम का एक अनोखा कारनामा सामने आया है. निगम के अधिकारियों ने एक गरीब महिला को नोटिस के साथ पानी का बिल भेज दिया है. इसमें हैरानी की बात ये है कि, जिस महिला को बिल भेजा गया है, उसके घर नल ही नहीं है. इसके बावजूद निगम ने पेयजल सप्लाई के लिए 3 हजार 357 रुपये का बिल भेजा है.


बताया जा रहा है कि, प्रतापपुर नाका में रहने वाली महिला दीपा बुनकर ने नगर निगम को नल कनेक्शन के लिए आवेदन दिया था, जिसपर इसके घर नल तो नहीं लगा, लेकिन नोटिस के साथ बिल भेज दिया गया. महिला को 3 हजार 357 रुपये का बिल भेजा गया है. बिल में बताया गया है कि, उनके नल कनेक्शन का पुराना भुगतान लंबित है जिसे जल्द ही जमा कर दिया जाए.

इधर, महिला का कहना है कि, घर में नल नहीं लगा है. उसे निगम ने एक बूंद पानी भी नहीं दिया है, लेकिन बिल का नोटिस जरूर भेज दिया है. वहीं इस संबंध में जब हमने निगम के जिम्मेदारों से बात करनी चाही तो न तो कोई कार्यालय में मिला और न ही किसी ने फोन उठाया. जनता की परेशानियों के प्रति जिम्मेदार जल विभाग के अध्यक्ष और पार्षद हेमंत सिन्हा से जब मामले में बात की गई, तो उन्होंने कुछ देर में मिलने की बात कही और फिर अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details