सरगुजा:अंबिकापुर नगर निगम ने एक किसान की खड़ी फसल पर जेसीबी चला दिया है. जिससे किसान की खड़ी फसल बर्बाद हो गई है. हालांकि किसान ने अवैध तरीके से नगर निगम को आबंटित जमीन पर फसल लगाई थी, लेकिन किसान का आरोप है कि निगम ने बिना नोटिस कार्रवाई की है. इधर, मेयर का कहना है कि एक साल से वह भूमि शासकीय कार्य के लिए आबंटित है, जिसकी सूचना उन लोगों को दी गई थी.
किसान अशोक विश्वास कई वर्षों से उस जमीन पर खेती किसानी कर रहे थे. किसान अशोक ने सरकार से वो जमीन खेती करने के लिए पट्टे पर मांगी थी, लेकिन उन्हें अबतक पट्टा नहीं मिला है. इधर, किसान ने नगर निगम पर आरोप लगाया है कि बिना नोटिस दिए कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई है. मामले में मेयर अजय तिर्की ने बताया कि वह जमीन एक साल से प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आरक्षित है और लोगों को इस बात की जानकारी भी दी गई थी. बावजूद इसके आरक्षित जमीन पर फसल लगाई गई.