सरगुजा:राज्यस्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता ( State Level School Sports Competition) के समापन अवसर पर आये प्रदेश के नगरीय निकाय मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री शिव डहरिया (Minister Shiv Dahria) ने भारत में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण को विश्व का सबसे बड़ा सर्वे बताया है. मंत्री को स्वच्छता सर्वेक्षण नामक सर्वे का पूरा नाम भी ध्यान नहीं रहा. उन्होंने इसे स्वच्छ प्रतियोगिता बता दिया.
नगरीय निकाय मंत्री को ही पता नहीं है विभाग को मिलने वाले अवार्ड का नाम! कह दिया-स्वच्छ प्रतियोगिता - shiv dahria
राज्यस्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता ( State Level School Sports Competition) के समापन पर मंत्री शिव डहरिया (Minister Shiv Dahria) पहुंचे. शिव डहरिया को स्वच्छता सर्वेक्षण सर्वे का पूरा नाम भी ध्यान नहीं रहा तो उन्होंने इसे स्वच्छ प्रतियोगिता बता दिया.
![नगरीय निकाय मंत्री को ही पता नहीं है विभाग को मिलने वाले अवार्ड का नाम! कह दिया-स्वच्छ प्रतियोगिता शिव डहरिया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13660763-thumbnail-3x2-im.jpg)
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ की सियासत फिर गर्म, सोनिया से मिले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव
मंत्री शिव डहरिया से पूछा गया कि राजीव भवन में आये दिन विवाद की स्थिति बन रही है. इस सवाल को टालते हुये मंत्री ने स्वच्छता के क्षेत्र की उपलाधियां गिनानी शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि "स्वच्छता के मामले में लगातार तीन साल तक प्रथम आने का रिकॉर्ड कायम किया है. जो भी स्वच्छता प्रतियोगिता होती है. वो विश्व का सबसे बड़ा सर्वे होता है. पूरे देश में छत्तीसगढ़ को सबसे अच्छा स्थान मिला है.
अम्बिकापुर में राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह था. इसमें बतौर मुख्य अतिथि मंत्री शिव डहरिया पहुंचे थे. यहां उन्होंने कार्यक्रम के बाद इस तरह का बयान मीडिया को दिया है.