सरगुजा : प्रधानमंत्री ने एक ओर आत्मनिर्भर भारत की बात की तो दूसरी तरफ ऐसे उदाहरण भी सामने आने लगे जब लोग नौकरी छोड़ आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. अंबिकापुर में एक युवक ने MBA की पढ़ाई करने के बाद ऐशो-आराम की नौकरी छोड़ 'e चाय' की दुकान खोली है. मुकेश ने इस स्टार्टअप के जरिये एक चेन बनाने का निर्णय लिया है ताकि वो अपने साथ हजारों लोगों को चाय की दुकान के जरिये आत्मनिर्भर बना सकें. खास बात ये है कि इस 'एमबीए चाय वाले' की दुकान में 26 तरह की चाय मिलती है.
आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम
मुकेश राय मूलतः उत्तरप्रदेश के रहने वाले है. मुकेश ने MBA की पढ़ाई की और फिर एक टेलीकॉम कंपनी में नौकरी शुरू की. लेकिन आत्मनिर्भर बनने के लिए नौकरी छोड़ी और खुद का स्टार्टअप शुरू किया. अंबिकापुर में गुदरी चौक में एक चाय की दुकान खोली. इस MBA चाय वाले की दुकान में 40 तरह की चाय मिलती है लेकिन फिलहाल ठंड के दिनों को देखते हुए इस समय 26 तरह की चाय मिलती है.इस 'e चाय' की दुकान में महिलाएं और युवतियां भी बेझिझक आ सकती हैं. ये नो स्मोकिंग जोन है. इस चाय की दुकान में धूम्रपान प्रतिबंधित है.
'MBA चाय वाला'
दुकान का नाम 'e चाय' है और 'MBA चाय वाला' स्लोगन दुकान में दिया गया है. इस 'e चाय' की दुकान को कैफे का लुक दिया गया है. ई चाय की दुकान में पर्यावरण का भी खास ख्याल रखा गया है. यहां आने वाले ग्राहकों को मिट्टी के बने कुल्हड़ में चाय दी जाती है. जिससे 'MBA चाय वाले' की चाय का स्वाद और बढ़ जाता है.अदरक, लौंग, इलायची, मसाला, नींबू, सहित 26 अलग-अलग तरह की चाय यहां उपलब्ध है. चाय के साथ ही यहां स्नैक्स की भी सुविधा है. ग्रामीण भारत में रोजगार बढ़ाने के उद्देश्य से गांव से लावा लाकर ग्राहकों को सर्व करने की भी योजना है.