छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा में महिला ने जन्म दिये एक या दो नहीं बल्कि 3 बच्चे - Three children born in Sarguja

अंबिकापुर अस्पताल में मां ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है, जिसमें दो लड़के और एक लड़की है. सभी बच्चे स्वस्थ हैं.

Three children born in Surguja
सरगुजा में तीन बच्चों का जन्म

By

Published : May 21, 2022, 7:44 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में मातृ शिशु अस्पताल में शुक्रवार को बड़ा ही सुखद संयोग हुआ. यहां एक महिला के कोख से एक साथ 3 बच्चों ने जन्म लिया है. 3 नवजात में से 2 लड़के और एक लड़की है. डॉक्टरों की देखरेख में सभी बच्चे स्वस्थ हैं.

यह भी पढ़ें:भाजपा को भी नहीं नक्सलियों की तरह संविधान पर विश्वास: सीएम भूपेश बघेल


लुंड्रा से रेफर होकर आई महिला:दरअसल सरगुजा जिले के लुंड्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिये आई महिला को अंबिकापुर रेफर किया गया. रेफर होकर आई महिला को मातृ शिशु अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद एडमिट किया. इसी अस्पताल में महिला ने 3 बच्चों को जन्म दिया है.

SNCU में निगरानी:तीनों नवजात स्वस्थ हैं लेकिन तीनों का वजन कम है. यह अपने आप में एक अजूबा है. अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चों को गहन चिकित्सा इकाई (SNCU) में रखा है, ताकि किसी तरह की लापरवाही इन बच्चों के साथ ना हो सके. फिलहाल बच्चे और मां सभी स्वस्थ हैं.

सरगुजा में महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया

2 लड़के एक लड़की:अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला को लुण्ड्रा ब्लॉक मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से अंबिकापुर रेफर किया गया था, जहां महिला ने 3 स्वस्थ्य बच्चों को जन्म दिया है. इन तीन बच्चों में एक लड़की और 2 लड़के हैं.

वजन औसत से बहुत कम:एक बच्चे का वजन 1.5 किलोग्राम है. दूसरे का वजन 1.6 किलोग्राम है और तीसरे का वजन 1.8 किलोग्राम है. तीनों का वजन औसत वजन से कम है. तीनों बच्चों को स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट की गहन चिकित्सा इकाई (SNCU) में रखा गया है. एसएनसीयू में तीनों सामान्य हालत में हैं. नवजात शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए डॉक्टर और नर्स उन्हें गहन निगरानी में रखे हुए हैं.

और भी कई ऐसे मामले:यह कोई नया केस नहीं है. एक साथ तीन या 4 बच्चों के जन्म की खबरें हम और भी देख चुके हैं. ऐसा ही एक अद्भुत मामला 12 साल पहले मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में देखा गया था. जब धनपुरी जिला शहडोल की एक महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया था. 4 में से 3 बेटियां और एक बेटा है. ये बच्चे आज 12 वर्ष के हो चुके हैं. सभी बच्चे स्वस्थ हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details