छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: एक दिन में 5 हजार से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन - धौरपुर बीएमओ डॉक्टर इमरान

सरगुजा जिले में लुंड्रा ब्लॉक में वैक्सीनेशन का काम जारी है. यहां एक ही दिन में 5 हजार से ज्यादा लोगों कोरोना वैक्सीन लगाकर स्वास्थ्य विभाग ने रिकॉर्ड बनाया है.

Lundra development block
लुंड्रा विकासखंड

By

Published : Apr 4, 2021, 2:58 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: जिले के लुंड्रा ब्लॉक के सभी 25 टीकाकरण केंद्र में वैक्सीनेशन को लेकर रिकार्ड बनाया है. यहां एक दिन में ही 5 हजार से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. लुंड्रा के टीकाकरण केंद्रों में भीड़ उमड़नी शुरू हुई तो ऐसा लगा की यहां मतदान हो रहा है. लोग लंबी लाइन में बैठे रहे और अपनी बारी का इंतजार कर टीका लगवाया. इस दौरान लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. प्रीतम राम ने भी टीकाकरण केंद्र में लोगों को वैक्सीन लगाई.

टीकाकरण का मिला था लक्ष्य

कोरोना के दोबारा बढ़ते संक्रमण के बाद जिले में कलेक्टर ने टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिये थे. जिसमें स्वास्थ्य, पंचायत, राजस्व और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला. गांव -गांव में जाकर लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया गया. 45 वर्ष तक के आयु वाले लोगों को वैक्सीनेशन के लिए लाया गया.

विधायक ने लोगों को लगाई वैक्सीन

लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. प्रीतम राम भी दिन भर टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण करते रहे. डकई, बटवाही और रघुनाथपुर के टीकाकरण केंद्र पर विधायक ने खुद लोगों को वैक्सीन लगाई.

बलौदाबाजार: जिले में अब तक 58 हजार लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन

समन्वय से हुआ संभव

लुंड्रा में वैक्सीनेशन की बागडोर संभाल रहे धौरपुर बीएमओ डॉक्टर इमरान ने बताया की कलेक्टर महोदय के निर्देश पर अंतर्विभागीय समन्वय बनाकर काम किया गया. जिसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ, पंचायत, राजस्व और महिला बाल विकास विभाग की टीम ने मिलकर काम किया. जिससे हम अपने लक्ष्य से बेहतर परिणाम लाने में सफल हुए हैं. आगे भी सबके सहयोग से वैक्सीनेशन का काम जारी रहेगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details