सरगुजा:वायरोलॉजी लैब में आरटीपीसीआर सैंपल टेस्ट का आंकड़ा एक लाख से पार हो गया. लैब में छह महीने के अंदर कुल 1 लाख से ज्यादा सैंपलों की जांच की गई. शुरुआत में कोरोना मरीजों के सैम्पल की जांच रायपुर एम्स और रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में होती थी. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा सरगुजा जिले में भी लाखों रुपए की लागत से वायरोलॉजी लैब की स्थापना कराई गई थी. सिमित संसाधनों के बीच आरटीपीसीआर टेस्ट शुरू किया गया था.
एक दिन में 15 सौ टेस्ट का रिकॉर्ड
हालांकि शुरुआत में कर्मचारियों की कमी के कारण कोरोना की रिपोर्ट आने में समय लगता था. लेकिन बाद में सरगुजा के वायरोलॉजी लैब ने एक दिन में 15 सौ से अधिक टेस्ट करने का कीर्तिमान हासिल किया था. टेस्ट की संख्या बढ़ाने के साथ ही समय पर इसकी रिपोर्ट जारी करने के लिए स्थानीय स्तर पर शिक्षकों की मदद ली गई. जिन्होंने समय पर जांच रिपोर्ट को ऑनलाइन दर्ज किया.