छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा के वायरोलॉजी लैब ने पार किया 1 लाख RTPCR टेस्ट का आंकड़ा

सरगुजा के वायरोलॉजी लैब में आरटीपीसीआर सैंपल टेस्ट का आंकड़ा एक लाख से पार हो गया. लैब में छह महीने के अंदर कुल 1 लाख से ज्यादा सैंपलों की जांच की गई.

Rtpcr sample test
आरटीपीसीआर सैंपल टेस्ट

By

Published : Jan 26, 2021, 1:58 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:वायरोलॉजी लैब में आरटीपीसीआर सैंपल टेस्ट का आंकड़ा एक लाख से पार हो गया. लैब में छह महीने के अंदर कुल 1 लाख से ज्यादा सैंपलों की जांच की गई. शुरुआत में कोरोना मरीजों के सैम्पल की जांच रायपुर एम्स और रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में होती थी. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा सरगुजा जिले में भी लाखों रुपए की लागत से वायरोलॉजी लैब की स्थापना कराई गई थी. सिमित संसाधनों के बीच आरटीपीसीआर टेस्ट शुरू किया गया था.

एक दिन में 15 सौ टेस्ट का रिकॉर्ड

हालांकि शुरुआत में कर्मचारियों की कमी के कारण कोरोना की रिपोर्ट आने में समय लगता था. लेकिन बाद में सरगुजा के वायरोलॉजी लैब ने एक दिन में 15 सौ से अधिक टेस्ट करने का कीर्तिमान हासिल किया था. टेस्ट की संख्या बढ़ाने के साथ ही समय पर इसकी रिपोर्ट जारी करने के लिए स्थानीय स्तर पर शिक्षकों की मदद ली गई. जिन्होंने समय पर जांच रिपोर्ट को ऑनलाइन दर्ज किया.

पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री ने किया वायरोलॉजी लैब का ऑनलाइन शुभारंभ, 3 नए मेडिकल कॉलेज की मिली सौगात

3 अगस्त से अब तक 1 लाख टेस्ट

मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में एक लाख से ज्यादा आरटीपीसीआर टेस्ट करने का आंकड़ा भी पार कर लिया है. इसका खुलासा मेडिकल कॉलेज के डीन और माइक्रो बायोलॉजी विभाग के एचओडी डॉक्टर आर. मूर्ति ने किया है. उन्होंने बताया कि 3 अगस्त को आरटीपीसीआर जांच की शुरुआत की गई थी और 25 जनवरी की स्थिति में यहां 1 लाख 307 टेस्ट किए गए है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details