अंबिकापुर: जिले में भीषण गर्मी का कहर जारी है, जिससे लोगों का जीना मुहाल है. गर्म हवाओं के चलते दिन के समय बाजारों में रौनक कम होने लगी है.
भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल, 20 जून तक मिल सकती है राहत - रौनक कम
प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी है, जिससे लोगों का जीना मुहाल है. गर्म हवाओं के चलते दिन के समय बाजारों में रौनक कम होने लगी है.
तापमान 43 डिग्री पार
बता दें कि शहर में लगातार राजस्थान और उत्तर भारत की ओर से बहती हुई गर्म हवा से तापमान 43 डिग्री पार हो चुका है. इसमें से शुक्रवार का दिन अब तक का सबसे अधिक गर्म दिन रहा है. वहीं ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि एक-दो दिन में 40 डिग्री से ऊपर तापमान रहेगा.
20 जून तक राहत का अनुमान
मौसम वैज्ञानिक एएम भट्ट ने बताया कि केरल में जून के पहले हफ्ते में मानसून आने के संकेत दिए हैं, जिससे जिले में 18 से 20 जून को बारिश होने की संभावना है.