सरगुजा:जिले में दोबारा मॉनिटर लिजर्ड (Monitor lizard) देखा गया है. एक बार फिर स्नेक मैन सत्यम (snake man satyam) ने मॉनिटर लिजार्ड का रेस्क्यू (Monitor lizard rescued ) किया है. कुछ दिनों पहले भी स्नेक मैन सत्यम ने मॉनिटर लिजर्ड का रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंप दिया था. शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे सत्यम को सूचना मिली कि किसी जीव ने एक बच्चे को दौड़ाया है. बच्चे ने इस बात की जानकारी परिजनों को दी थी. परिवार के लोगों ने जीव को एक बिल से निकलते देखा था. वहां के लोगों ने ही स्नेक मैन सत्यम से संपर्क किया था.
स्नेक मैन सत्यम ने किया रेस्क्यू
सत्यम शुरुआत में काफी सोच में पड़ गए थे. क्योंकि कुछ दिनों में पहले ही मॉनिटर लिजर्ड को रेस्क्यू कर उसने वन विभाग को सौंपा था. और विभान ने उसे बताया था कि मॉनिटर लिजर्ड को जंगल में छोड़ा गया है. सत्यम मौके पर पहुंचा जिसके बाद उसने लगभग 5 फीट गड्ढे से मॉनिटर लिजार्ड (विशालकाय छिपकली) को निकला है. फिलहाल सत्यम ने रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया है. इसकी सूचना उसने वन विभाग के DFO को दे दी है.
अंबिकापुर में घनी आबादी के बीच पहुंचा ऐसा जीव जिसे देखकर डरे लोग