छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा में दिखी मॉनिटर लिजर्ड, स्नेक मैन सत्यम ने किया रेस्क्यू - मॉनिटर छिपकली

सरगुजा में मॉनिटर लिजर्ड देखा गया. स्नेक मैन सत्यम (snake man satyam) ने मॉनिटर लिजर्ड का रेस्क्यू (Monitor lizard rescued ) किया है. फिलहाल सत्यम ने रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया है. इसकी सूचना उसने वन विभाग के DFO को दे दी है.

monitor-lizard-rescued
मॉनिटर लिजर्ड से मचा हड़कंप

By

Published : Jun 11, 2021, 5:53 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:जिले में दोबारा मॉनिटर लिजर्ड (Monitor lizard) देखा गया है. एक बार फिर स्नेक मैन सत्यम (snake man satyam) ने मॉनिटर लिजार्ड का रेस्क्यू (Monitor lizard rescued ) किया है. कुछ दिनों पहले भी स्नेक मैन सत्यम ने मॉनिटर लिजर्ड का रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंप दिया था. शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे सत्यम को सूचना मिली कि किसी जीव ने एक बच्चे को दौड़ाया है. बच्चे ने इस बात की जानकारी परिजनों को दी थी. परिवार के लोगों ने जीव को एक बिल से निकलते देखा था. वहां के लोगों ने ही स्नेक मैन सत्यम से संपर्क किया था.

मॉनिटर लिजर्ड

स्नेक मैन सत्यम ने किया रेस्क्यू

सत्यम शुरुआत में काफी सोच में पड़ गए थे. क्योंकि कुछ दिनों में पहले ही मॉनिटर लिजर्ड को रेस्क्यू कर उसने वन विभाग को सौंपा था. और विभान ने उसे बताया था कि मॉनिटर लिजर्ड को जंगल में छोड़ा गया है. सत्यम मौके पर पहुंचा जिसके बाद उसने लगभग 5 फीट गड्ढे से मॉनिटर लिजार्ड (विशालकाय छिपकली) को निकला है. फिलहाल सत्यम ने रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया है. इसकी सूचना उसने वन विभाग के DFO को दे दी है.

मॉनिटर लिजर्ड

अंबिकापुर में घनी आबादी के बीच पहुंचा ऐसा जीव जिसे देखकर डरे लोग

वन विभाग लापरवाह

सवाल उठ रहे हैं कि संभाग मुख्यालय अंबिकापुर जहां वन विभग के सीसीएफ, वाइल्ड लाइफ सीएफ, डीएसओ, एलिफेंट विभाग, डीएफओ समेत सैकड़ों अधिकारी कर्मचारी सरकारी पदों पर सेवा दे रहे हैं. उस शहर में एक खतरनाक जीव को बार-बार एक ही युवा रेस्क्यू करता है. जबकि इन घटनाओं को रोकने की पूरी जिम्मेदारी वन विभाग पर है. अपने सुस्त रवैये की वजह से वन विभाग हर मौके पर नदारद रहता है.

वन्य जीवों को संरक्षण में सहयोग करें

ETV भारत पर्यावरण, प्रकृति और वन्य जीवों के संरक्षण के लिए लगातार खबरें प्रकाशित कर रहा है. हम स्नेक मैन सत्यम के कार्यों की भी सराहना करते हैं. सत्यम लगातार जीवों के संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं. ETV भारत आपसे अपील करता है कि वन्य जीवों को संरक्षण में सहयोग करें. बरसात के दिनों में निरंतर सांप निकलने और सांप के काटने से मौत की घटनाएं सामने आती हैं. ऐसे में सत्यम ने अपना संपर्क नंबर भी साझा किया है. आप 9074123714 और 8770267553 पर कॉल कर सत्यम से संपर्क कर सकते हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details