छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Monday Shiv Puja: सरकारी नौकरी पानी हो तो ऐसे करें शिव की पूजा - सोमवार पूजा के लाभ

भगवान शिव की आराधना से हर मनोकामना पूर्ण होती है. लेकिन क्या आपको पता है कि सोमवार का ही दिन क्यों शिव भक्ति के लिए उपयुक्त माना गया है. आज हम आपको बताएंगे भगवान शिव से जुड़ी ऐसी ही कुछ बातों को..

Monday Shiv Puja
सोमवार को शिव पूजा देगा अभिष्ट फल

By

Published : Mar 27, 2023, 5:22 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा :सोमवार का दिन भगवान शंकर की आराधना के लिये सबसे उपयुक्त माना गया है. ईश्वर में शिव और देवताओं में चन्द्र का दिन सोमवार माना गया है. इस दिन इनकी पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं. सोमवार को भगवान शंकर की पूजा करने के क्या विधान हैं और उसके क्या फल हैं. इस विषय पर हमने जानकारी ली पंडित संजय तिवारी से.

चंद्र देव और भगवान शिव का दिन : संजय तिवारी बताते हैं " सोमवार का जो दिन है वो तो शंकर जी का ही दिन है लेकिन ग्रहों के अनुसार ये दिन सोम देव यानी की चंद्र देव का का है. चन्द्र देव जो हैं शंकर जी के ललाट पर विराजमान होते हैं. चंद्र देव इसी दिन शंकर जी की आराधना किए थे तब उनको ये सौभाग्य प्राप्त हुआ है. सोमवार को हम चन्द्र देव की भी पूजा करते हैं. इस दिन चंद्र देव की पूजा करने के साथ ही शिव जी की और उनके पूरे परिवार की पूजा हो जाती है. यह दिन शिव जी को विशेष प्रिय है और इस दिन उनकी पूजा करने से हमें हर प्रकार की सुख समृद्धि और शांति मिलती है"

एक लोटा जल से भी प्रसन्न हो जाते हैं महादेव : संजय तिवारी आगे कहते हैं " शंकर जी तो एक लोटा जल से प्रसन्न हो जाते हैं. बाकी अपनी श्रद्धा अनुसार या तो आप पंचामृत बनाइए, दूध या दही जिससे इच्छा हो उससे अभिषेक करिए. इनका तो रूद्राभिषेक ही है जो अनेक प्रकार के नैवेद्यों से होता है. इनकी महिमा का बहुत वर्णन हम लोग नहीं कर सकते क्योंकि ये निराकार हैं. देवादी देव महादेव हैं. "

शिव पूजा से धन लाभ : संजय तिवारी बताते है " धन लाभ के लिये आप गन्ने के रस से रूद्राभिषेक कर सकते हैं. शहद से भी अगर अभिषेक करते हैं तो उसमे भी लक्ष्मी वृद्धि होती है. सिर्फ दूध से ही आप अभिषेक करते हैं तो उसमे भी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.'' शासकीय नौकरी में लाभ के लिए संजय तिवारी बताते हैं " अगर कोई शासकीय नौकरी में है या जाना चाहता है तो वो रोज 11 बेल पत्र में ओम नमः शिवाय लिखकर शिव जी को चढ़ाए और इसके साथ सर्व औषधि आती है. सर्व औषधी को एक दिन पहले जल में फुला दें और दूसरे दिन उसको छानकर शिव जी पर चढ़ायें. तो नौकरी में आने वाली समस्त बाधाओं से मुक्ति मिलती है साथ ही साथ पदोन्नति मिलती है.''

ये भी पढ़ें-श्मशान किनारे हैं शिव, पीपल पेड़ के नीचे है धाम

बीमारी से मिलता है छुटकारा : संजय तिवारी कहते हैं "अगर कोई गंभीर बीमारी से पीड़ित है तो वो सरसों तेल से शिव जी का रूद्राभिषेक करे तो उसे आराम मिलेगा इसके अलावा आप धतूरा भी चढ़ा सकते हैं. 108 धतूरा शिव जी पर चढ़ाएं तो आपको बीमारी से राहत मिलेगी. इसके अलावा भी बहुत से विधान हैं शिव जी को प्रसन्न करने के जिससे हमको अनेक प्रकार की समृद्धि मिलती है."

Disclaimer इस लेख में दी गई सूचना सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है. ETV भारत इसकी पुष्टि नहीं करता.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details