अंबिकापुरः शहर के मणिपुर इलाके में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला महिला थाने में दर्ज कराया गया है. नाबालिग ने मठपारा के रहने वाले बजरंग साहू पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. पीड़िता के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
अंबिकापुरः शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - अंबिकापुर न्यूज
अंबिकापुर के मणिपुर इलाके में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला महिला थाने में दर्ज कराया गया है. पीड़िता के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, पीड़िता ने बताया है कि आरोपी बजरंग साहू मठपारा में रहता है. पीड़िता पहले आरोपी के मकान में किराए से रहती थी. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया. पीड़िता जब भी उससे शादी की बात करती तो आरोपी कुछ न कुछ कहकर टाल देता. इस दौरान पीड़िता जब गर्भवती हो गई और शादी के लिए दबाव डाला तो आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया.
मामला दर्ज आरोपी को किया गिरफ्तार
नाबालिग की शिकायत पर महिला थाना प्रभारी आशा तिर्की ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 (ढ) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी बजरंग साहू को गिरफ्तार कर लिया है.