सरगुजा: जिले में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. डॉक्टर ने अंबिकापुर के रहने वाले एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की थी. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
सरगुजा में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार - अंबिकापुर न्यूज
एक महिला डॉक्टर ने युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.
महिला डॉक्टर ने आरोप लगाया कि आरोपी ने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देने लगा.
डॉक्टर ने बताया कि वो किसी निजी काम से अंबिकापुर गई थी, जहां उसकी मुलाकात अंबिकापर के एक युवक से हुई. युवक ने महिला के परिचित होने का फायदा उठाते हुए होटल में उसके साथ जबरदस्ती की. पुलिस ने युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है. मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.